आपराधिक घटनाओं का असर बच्चों पर पड़ रहा, ये बहुत चिंताजनक विषय हैः आतिशी 

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज वसन्त विहार चिन्मया स्कूल में 6ठी क्लास में पढ़ने वाले उस 12 वर्ष के प्रिंस के घर गईं, जिसकी मौत स्कूल में दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ लगभग 20 मिनट समय बिताया औऱ उन्हें ढाढ़स बंधाया।

आतिशी ने पीड़ित परिवार क़ो आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की एक टीम स्कूल में जाकर जांच करेगी। साथ ही इलाके के एसडीएम भी इस घटना कि जांच करेंगे कि हादसा कैसे हुआ? अगर बच्चों में लड़ाई हुई तो टीचर कहां थी? सभी सीसीटीवी की जांच की जाएगी। साथ हीं अस्पताल पहुंचाने में कितना समय लगा, क्या उपचार दिया गया, इन सभी की भी जांच की जाएगी औऱ अगर इसमें कोई भी लापरवाही सामने आएगी तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद दिल्ली के क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाया कि दिल्ली में आये दिन ऐसी आपराधिक घटनाएं ,मारपीट-हत्या, गोलीबारी आम बात हो गई है। इसे बच्चे टीवी या मोबाइल पर देखते हैं और इसका असर बच्चों पर भी पड़ रहा है। ये बहुत चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि सभी को बिगड़ती कानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ एकसाथ आना पड़ेगा वरना इसके बुरे असर से छोटे बच्चे भी अछूते नहीं रहेंगे।

साथ ही उन्होंने दिल्ली के बच्चों के अभिभावकों तथा माता-पिता से अपील की कि वो अपने बच्चों क़ो अच्छे वातावरण औऱ अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर