डीआईजी ने भष्ट्र आचरण के आरोप में रक्सौल थानाध्यक्ष को किया निलंबित
- Admin Admin
- May 21, 2025

-दुकानदार से लिया लाखों का उधार,पैसा लौटाने के बजाय फर्जी मुकदमे में फंसाया
पूर्वी चंपारण,21 मई(हि.स.)।चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरिकिशोर राय ने रक्सौल थानाध्यक्ष पर लगे भष्ट्र आचरण के आरोप की जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया।दरअसल रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा पर एक दुकानदार ने गंभीर आरोप लगाते हुए डीआईजी से न्याय की गुहार लगायी थी,जिसमे कहा था,कि रक्सौल थानाध्यक्ष ने उनके दुकान से लाखों रुपये का सामान उधार में लिया और जब उसने बकाया राशि की मांग की, तो थानाध्यक्ष ने उसे एक फर्जी मुकदमे में फंसा दिया।
दुकानदार की गुहार पर डीआईजी हरिकिशोर राय ने तत्काल इस मामले की जांच करने का निर्देश दिए। जांच में थानाध्यक्ष को दोषी पाए जाने के बाद डीआईजी ने तत्काल प्रभाव से उन्हे निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार