टीका लगाने के नवजात की माैत, डीएम ने  दिए जांच के आदेश

पौड़ी गढ़वाल, 24 अप्रैल (हि.स.)। पाबौ ब्लाक के ग्राम पटोटी में टीकाकरण के बाद एक नवजात की मौत के मामले में डीएम ने सीएमओ पौड़ी को जांच के आदेश दिए है। मृतक नवजात के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। वहीं चिकित्सकों का कहना था है कि नवजात प्री-मैच्योर था। विभाग के मना करने के बावजूद नवजात के परिजनों ने टीकाकरण करवाया।

पाबौ ब्लाक के ग्राम पटोटी निवासी व मृतक नवजात के दादा मंगल सिंह बताया कि बीते सोमवार को साढ़े तीन माह के नवजात नाती को एएनएम सेंटर की एएनएम द्वारा तीन टीके एक साथ लगाए गए थे, जिसके बाद मंगलवार तड़के करीब चार बजे नवजात ने दम तोड़ दिया। आरोप लगाया की स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते नवजात ने दम तोड़ा है।

वहीं, चिकित्सा अधिकारी पाबौ डा. पंकज ने बताया कि पटोटी से टीकाकरण को लाए गए नवजात शिशु का वजन बहुत कम था, साथ ही वह प्री-मेच्योर भी था। बताया कि टीकाकरण नवजात के साथ दो अन्य बच्चों में भी किया गया था, जिन अन्य बच्चों पर टीकाकरण किया गया था वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। बताया कि नवजात शिशु की मौत क्यों हुई, यह जांच का विषय है। जो जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। वहीं, मामले में डीएम डा.आशीष चौहान ने सीएमओ पौड़ी को जांच करने के निर्देश दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर