जिलाधिकारी ने की सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की समीक्षा

गोपेश्वर, 29 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शुक्रवार को सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेने के साथ-साथ हर 10 दिन में समीक्षा करने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर पंचायत थराली के पूर्व कार्यों की जांच के निर्देश भी एसडीएम को दिए।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रतिदिन शिकायतकर्ताओं से पोर्टल के माध्यम बात से भी करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिकायतों को सात दिन के अन्दर निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी ईओ को सक्रिय हाेकर काम करने कहा। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर निस्तारित किये जाने वाली शिकायत जिला स्तर पर नहीं आनी चाहिए। साथ ही निर्माणदायी संस्थाओं को अपने अधीनस्थ इंजीनियरों से नियमित गूगल मीट कराने को कहा।

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि जल संस्थान की 67, जल निगम की 30, यूपीसीएल की 32, पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी की 30-30, शिक्षा विभाग की 16, शहरी विकास की 15 चिकित्सा विभाग की नौ तथा सिंचाई विभाग की आठ शिकायतें एल1 व एल2 पर दर्ज हैं। इस दौरान एसडीएम चमोली आरके पांडेय, पीडी आनन्द सिंह, प्रभारी शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर