पुलिस कप्तान ने जवानों के साथ दौड़ लगाकर उनकी फिटनेस परखी
- Admin Admin
- Feb 14, 2025

हरिद्वार, 14 फरवरी (हि.स.)। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने रोशनाबाद पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण के दौरान जवानों संग दौड़ लगाकर उनकी फिटनेस परखी और ड्रिल अभ्यास का जायजा लिया। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को ड्रिल की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
परेड के बाद एसएसपी ने परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों की स्थिति जांची और समय पर सर्विसिंग के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आदर्श भोजनालय में जवानों संग भोजन कर उसकी गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई। उन्होंने मैस प्रबंधक को समय पर ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण कर जवानों के प्रदर्शन की सराहना की और नगद इनाम की घोषणा की। गार्ड रूम, आलमारी, स्टोर और कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को शस्त्रों व दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर सुयाल सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला