शिमला में नशीले पदार्थों के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

शिमला, 09 दिसंबर (हि.स.)। नशा तस्करी में अब महिलाओं की संलिप्तता भी सामने आ रही है। शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र में दो महिलाएं चिट्टे के साथ पकड़ी गई हैं। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के कब्जे से 14.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टे की खेप कब्जे में लेकर आरोपी महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंकेज भी खंगाल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि महिलाएं चिट्टा कहां से लेकर आई और कहां सप्लाई करने जा रही थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिलाओं से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने खड़ापत्थर में नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस की टीम ने शिमला से रोहड़ू की तरफ जा रही एक हरियाणा नम्बर की कार को रोक कर चेक किया तो कार में बैठी दो महिलाएं बैठी थी। पुलिस ने कार से 14.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी महिलाओं की पहचान नीलम (30) निवासी जुब्बल औऱ मनिंदर कौर (38) निवासी साल यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है।

एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़ी गई दोनों आरोपियों के खिलाफ जब्बल थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर