मण्डल रेल प्रबंधक ने महाकुम्भ के तैयारियों की दी जानकारी

--प्रयागराज क्षेत्र के सभी नौ स्टेशन विकसित

प्रयागराज, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने गुरूवार को महाकुम्भ की तैयारियों एवं कार्य प्रगति से अवगत कराने के लिए मंडल कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता किया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे की तैयारियों, योजना, निर्माणाधीन कार्य, जारी कार्यों के पूर्ण होने की समयावधि एवं यात्रियों के परिवहन हेतु रेलवे की व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि महाकुम्भ में उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे संयुक्त रूप से श्रद्धालुओं को सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। जिसमे उत्तर मध्य रेलवे तीनों रेलवे के बीच समन्वय करेगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज मण्डल द्वारा रेलवे की महाकुम्भ से सम्बंधित व्यवस्थाओं के सम्बंध में व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाकर रेलवे द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं, योजनाओं से यात्रियों और श्रद्धालुओं को अवगत कराने का शुभारम्भ आज से किया जा रहा है। जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।

अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि गत कुम्भ मेला 2019 में रेलवे द्वारा 694 गाडियां चलाई गई थी, जबकि इस बार 1225 गाड़ियां चलाने की योजना तैयार की गई है। आवश्यकता पड़ने पर इसे 1600 गाड़ियों तक बढ़ाया जा सकता है। रेलवे ने मौनी अमावस्या पर यात्रियों को प्रयागराज से प्रस्थान करने के लिए 284 गाड़ियां चलाने का प्लान तैयार किया है। इसके अतिरिक्त पूरे मेला के दौरान 140 नियमित गाड़ियां प्रतिदिन सेवाएं प्रदान करेंगी। प्रयागराज क्षेत्र में अतिरिक्त टिकट काउंटरों की सहायता से प्रति घण्टे 80 हजार यात्रियों को टिकट वितरित किया जा सकेगा और प्रतिदिन 10 लाख टिकट जारी किए जा सकेंगे।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि रेलवे ने वेटिंग रूम, वेटिंग हाल, स्लीपिंग पॉड, रिटायरिंग रूम, एग्ज़ीक्यूटिव लाउंज, बैटरी अपरेटेड कार, व्हील चेयर, खानपान सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा, यात्री सुविधा केंद्र, पर्यटक बूथ, प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र एवं क्लाक रूम की सुविधाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। रेलवे ने गत वर्षों में प्रयागराज क्षेत्र में दोहरीकरण, रेल मार्गों का उन्नयन, रोड ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिजों का निर्माण कर अपनी क्षमता में बढ़ोत्तरी की है। रेलवे आगामी कुम्भ मेला में बेहतर सेवाएं देने के लिए तैयार है।

उन्होंने आगे बताया कि प्रयागराज क्षेत्र के सभी नौ स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम, प्रयागराज रामबाग, झूँसी एवं फाफामऊ स्टेशनों को और अधिक विकसित किया गया है जिससे सभी स्टेशनों की क्षमताओं में वृद्धि हुयी हैं।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला ने बताया कि महाकुम्भ में यात्रियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1800 4199 139 जारी किया है। इस के माध्यम से यात्री सभी प्रकार जानकारियां कॉल सेंटर से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि साथ ही यात्रियों को “22 बहुभाषी घोषणा प्रणाली“ की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। जिसके माध्यम से महाकुम्भ के दौरान भारतवर्ष के कोने-कोने से आए हुए श्रद्धालुओं को यात्रा संबन्धित जानकारियां रेलवे स्टेशनों पर तथा मेला क्षेत्र में विभिन्न भाषाओं में उद्घोषित की जाएगी।

इस दौरान वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता कुंवर सिंह यादव ने महाकुम्भ के लिए रेलवे की तैयारियों के विषय में बताया कि स्टेशनों पर निर्बाध विद्युत उपलब्धता के लिए चार स्तर की योजना बनायी गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक गुड्स अतुल यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता कुंवर सिंह यादव, स्टेशन निदेशक प्रयागराज जंक्शन वीके द्विवेदी, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय, पीआरओ अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर