डीआरएम ने कटिहार-कुमेदपुर और कटिहार-मुकुरिया रेलखंड का किया निरीक्षण

कटिहार, 26 नवंबर (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने कटिहार से कुमेदपुर एवं कटिहार से मुकुरिया रेलखंड पर जारी डबल लाइन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए व्यापक निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मनियां, कुरेठा, खुरियाल तथा आजमनगर रेलवे स्टेशनों पर पहुँचकर यात्री सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया।

डीआरएम ने प्लेटफॉर्मों पर बैठने की व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, स्वच्छ एवं सुगम शौचालय, पार्किंग क्षेत्र, अप्रोच रोड तथा अन्य महत्वपूर्ण नागरिक सुविधाओं की सूक्ष्मता से समीक्षा की। उन्होंने दिव्यांगजन यात्रियों के लिए उपलब्ध रैंप, हैंडरेल, व्हीलचेयर पथ एवं विशेष अनुकूलित शौचालयों की स्थिति का भी निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार एवं उन्नयन कार्यों को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कटिहार–कुमेदपुर एवं कटिहार–मुकुरिया सेक्शन में चल रहे डबल लाइन निर्माण कार्य को शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाए, ताकि भविष्य में इस क्षेत्र के यात्रियों को अधिक सुरक्षित, सुगम एवं समयनिष्ठ रेल सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

निरीक्षण के दौरान सभी ब्रांच ऑफिसर भी उपस्थित रहे और उन्होंने डीआरएम को प्रत्येक कार्य की विस्तृत प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर तकरीबन सभी वरिष्ठ रेलवे अधिकारी तथा निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़ी जानकारी साझा की और आवश्यक दिशा-निर्देशों पर अमल सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर