तालाब में नहाने के दौरान व्यक्ति की डूबने से मौत

आसनसोल, 03 जनवरी (हि. स.)।

पांडवेश्वर थाना अंतर्गत श्यामला इलाके के खोट्टाडीह गांव में शनिवार तड़के एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से इलाके में मातम है। मृतक की पहचान जयंत रुईदास (32) के रूप में हुई है। वह खोट्टाडीह गांव के दास पाड़ा का रहने वाला था।

सूत्रों का कहना है कि जयंत नशे का आदी था। पत्नी के मायके जाने से परेशान रहता था। स्थानीय लोगों को शक है कि वह नशे में तालाब में गिर गया होगा और गहरे पानी में डूबकर मर गया होगा। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग तालाब के किनारे जमा हो गए। सूचना मिलने पर पांडवेश्वर थाने की पुलिस और जिला सिविल डिफेंस की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची। आपदा प्रबंधन के तीन घंटे के मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया।

घटना के बारे में मृतक की पत्नी लक्ष्मी रुईदास ने कहा कि मेरे पति रोज़ शराब पीते थे, जिसकी वजह से घर में अक्सर अशांति रहती थी। इसलिए मैं कुछ दिन पहले अपने पिता के घर चली गई थी। लगभग एक हफ़्ते से जयंत से बात नहीं हुई थी। शनिवार सुबह मुझे अचानक पता चला कि मेरे पति पानी में डूब गए हैं, तो मैं घबराकर अपने ससुराल पहुंची तो देखा कि तालाब के किनारे बहुत भीड़ जमा है, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मेरे पति को ढूंढ़ रही थी। लगभग तीन घंटे की लंबी खोजबीन के बाद आखिरकार मेरे पति का शव बरामद हुई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा

   

सम्बंधित खबर