हिसार में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा खंडित, ग्रामीणों में रोष

ग्रामीणों से बातचीत करते डीएसपी किशोरीलाल।

मौके पर पुलिस पुलिस अधिकारी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

हिसार, 15 अप्रैल (हि.स.)। अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव नंगथला में शरारती

तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी। यह प्रतिमा प्राइमरी स्कूल में

ठसका रोड पर स्थापित थी। दुर्भाग्यपूर्ण घटना में प्रतिमा का चेहरा और चश्मा खंडित

कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। अग्रोहा थाना प्रभारी

रिसाल सिंह पुलिस बल के साथ मंगलवार को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता

को देखते हुए डीएसपी किशोरी लाल भी मौके पर आ गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर

दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों

की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने घटना की

कड़ी निंदा की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही

प्रशासन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है। यह

घटना डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर हुई है। समाज में जब एकता और सद्भाव की आवश्यकता

सबसे अधिक महसूस की जा रही है, ऐसे में यह घटना चिंताजनक है।

गांव नंगथला में ग्रामीणों

ने दो साल पहले आपसी सहयोग से प्रतिमा लगाई थी। गांव के युवा ही प्रतिमा की संभाल करते

हैं। अवकाश के बाद मंगलवार को जब स्कूल खुला तो देखा की डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को

खंडित किया गया है। इसके बाद समाज के लोगों में रोष फैल गया और देखते ही देखते पूरे

गांव के लोग एकत्रित हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर