डांडिया और गरबा नृत्य कार्यक्रम आयोजित

भागलपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में मंगलवार को नवरात्री के शुभ अवसर पर विद्यालय के बहनों के द्वारा डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग तीन सौ बहनों के द्वारा डांडिया और गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया। मौके पर भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह ने कहा कि नवरात्री के अवसर पर छात्रों के द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति से उसके अंतर्निहित कला, कौशल एवं रुचि का विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से कौशल विकास के साथ सांस्कृतिक विकास भी होता है। उत्सव को आनंद पूर्वक मनाना ही इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर विद्यालय के 200 से अधिक छात्रों के द्वारा आनंदपूर्वक डांडिया और गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। प्रगति कुमारी के निर्देशन में कार्यक्रम को संपन्न किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा एवं विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर