मच्छरों से खतरा, निगम ने फागिंग,लार्वा हिट व डेल्टा मैथिलीन का किया छिड़काव
- Admin Admin
- Feb 23, 2025

धमतरी, 23 फ़रवरी (हि.स.)। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए नगर निगम ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया है। आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर पूरे शहर में तय रूट चार्ट के अनुसार फागिंग, लार्वा नष्ट करने और नालियों की सफाई का काम तेज कर दिया गया है। निगम की टीम अलग-अलग वार्डों में जाकर लार्वा हिट और डेल्टा मैथिलीन का छिड़काव कर रही है, जिससे मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। गर्मी के चलते शहर में मच्छरों के आतंक से शहरवासी परेशान है।
नगर निगम के कर्मचारी रोजाना ट्री रूट अनुसार फॉगिंग कर रहे हैं, ताकि मच्छरों की संख्या को कम किया जा सके। इसके साथ ही, नालियों की गहराई से सफाई की जा रही है, ताकि पानी का ठहराव न हो और मच्छरों को पनपने का मौका न मिले। अधिकारी खुद अभियान की निगरानी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी इलाके में सफाई व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए। आयुक्त प्रिया गोयल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों और आसपास सफाई का ध्यान रखें। कूलरों और पानी की टंकियों को समय-समय पर साफ करें, खुले में पानी जमा न होने दें और अनावश्यक टायर, बोतलें व अन्य सामान हटाएं, जिसमें पानी रुक सकता है। नगर निगम का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि धमतरी को मच्छरों और उनसे होने वाली बीमारियों से मुक्त किया जा सके। मालूम हो कि धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों में निकासी नालियों का जाल बिछा हुआ है। नालियों की नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो पाने के कारण नालियों में बड़े पैमाने पर मच्छर पनपने लगते हैं, इसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम द्वारा समय पर फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव होने से आंशिक रूप से राहत मिलती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा