घर में दुस्साहसिक चोरी, जांच में जुटी पुलिस 

कूचबिहार, 24 जनवरी (हि. स.)। शहर के वार्ड नंबर 13 में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है। बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ कर सारा कीमती सामान लेकर आराम से निकल गए। घटना गुरुवार देर रात वार्ड 13 के विसर्जन घाट संलग्न डीएम कार्यालय कर्मी आशीष चक्रवर्ती के घर में हुई है।

बताया गया है कि बदमाशों ने घर में रखी अलमारी, शोकेस, बेड आदि तोड़फोड़ कीमती सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया।

शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि आशीष चक्रवर्ती का बेटा कोलकाता में पढ़ता है। आशीष की पत्नी भी अपने बेटे के साथ कोलकाता में रहती है। जबकि आशीष अपने घर में रहते है। लेकिन कभी-कभी छुट्टियों के दौरान वह अपने बेटे से मिलने कोलकाता जाते हैं। दो दिन पहले वह रोज की तरह घर में ताला बंद कर कोलकाता गये है। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने गुरुवार देर रात चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरी की घटना से आशीष को अवगत करा दिया गया है। जबकि पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर