बेटी ही निकली विधवा मां की कातिल

हत्याकांड का खुलासा करती पुलिस

-घीउवाढार में विधवा मंजू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

पूर्वी चंपारण,10 जनवरी(हि.स.)। जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढ़ार में बीते 4 जनवरी को हुई विधवा मंजू देवी हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। उक्त महिला की हत्या उसकी ही बेटी ने कुल्हाड़ी से मारकर कर दी थी।

इस हत्याकांड की जांच एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही थी।टीम ने एफएसएल व डाॅग स्क्वायड की मदद इस कांड के मुख्य अभियुक्त मृतिका की बेटी सोनी कुमारी को गिरफ्तार किया है।जिसने पूछताछ के दौरान बताया है,कि हमारा कई लोगो प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका विरोध माँ कर रही थी। अक्सर ऐसा करने से रोक रही थी।

घटना के दिन यानी 4 जनवरी को करीब दस बजे दिन में इसी बात को लेकर उससे कहासुनी हुई।जिसके बाद आवेश में आकर कुल्हाड़ी से अपनी माँ की हत्या कर दी और घर मे ताला लगाकर फरार हो गई।घटना के सफल उद्भेदन करने वाली टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के अलावे अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ,हरसिद्धि अपर थानाध्यक्ष मनीष राज,एसआई रविरंजन व संतोषी के अलावे जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी, सशस्त्र बल व चौकीदार तफसीर, चौकीदार मन्नु शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर