मेदिनीपुर में दिनदहाड़े बस में लूट, बंदूक की नोक पर यात्री का बैग लेकर फरार बदमाश
- Admin Admin
- May 23, 2025

मेदिनीपुर, 23 मई (हि. स.)। शुक्रवार दोपहर मेदिनीपुर में एक यात्री बस में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि मेदिनीपुर से खड़गपुर जा रही एक यात्री बस को बीच रास्ते में रोककर बदमाशों ने चालक के सिर पर बंदूक तान दी और बस को जबरन रुकवाया।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही बस रुकी, दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बस में घुसकर एक यात्री का बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। वारदात को बेहद फिल्मी अंदाज़ में अंजाम दिया गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
घटना की खबर मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। साथ ही मेदिनीपुर नगरपालिका के चेयरमैन सौमेन खान भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं, इस घटना के बाद से यात्रियों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय