
सिरसा, 29 मार्च (हि.स.)। जिला में नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है, इसलिए नशा मुक्त समाज बनाने में ग्राम पंचायतें तथा सामाजिक संस्थाएं अपनी भागीदारी सुनिश्चत करें। सिरसा के पुलिस अधीक्षक शनिवार को गांव नाईवाला में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। एसपी ने इस दौरान रानियां क्षेत्र के 9 गांवों को नशा मुक्त घोषित किया। नशा मुक्त घोषित गांवो में नाईवाला, ढाणी संता सिंह, धमोरा थैड़ी, फतेहपुरिया, फिरोजाबाद, गिंदडावाली, मोहम्मदपुरिया, थेहड़ी शहीदांवाली तथा थैड़ी रणजीतपुरा के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर नशा मुक्त घोषित किए गए इन 9 गांवो की एक महीना के बाद पुन: समीक्षा की जाएगी।
एसपी ने युवाओं तथा आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जिला की बाकी ग्राम पंचायते भी इन पंचायतों को अपना रोल मॉडल मानकर उनसे प्रेरित होकर अपने-अपने गांव को नशा मुक्त करने के लिए और अधिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि युवा उज्जवल भारत का भविष्य है, इसलिए वे नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलों में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत जहां नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं युवाओं तथा आमजन को विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि जिला के 166 गांवों तथा सिरसा व ऐलनाबाद के 12 वार्डों को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar