मप्र के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिले चार लोगों के शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
सिंगरौली, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार को बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान के पीछे स्थित सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले हैं। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी । शव क्षत–विक्षत हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल शवाें की पहचान नहीं हाे सकी है।
बरगवा थाना क्षेत्र के हिंडाल्को गेट नंबर-3 के पास आज दोपहर में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से बदबू आने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने जांच की तो उसमें से चार लोगों का शव मिले। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। घटनास्थल पर जांच टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि हिंडालको प्लांट के गेट नंबर-3 के पास बड़ोखर गांव में हरिप्रसाद प्रजापति के मकान के पीछे बने सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टैंक को खोलकर देखा, तो इसमें चार लोगों की शव मिले। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। पहले चारों शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर