मुर्शिदाबाद में खेत से जला हुआ शव बरामद

कोलकाता, 16 अक्टूबर (हि.स.)। मुर्शिदाबाद के डोमकल थाना क्षेत्र के मेहदीपाड़ा-नयापाड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक खेत से जला हुआ और क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह हादसा बम बनाने के दौरान हुआ विस्फोट का नतीजा है, जिसमें उस व्यक्ति की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ममिनपुर इलाके में सड़क से कुछ दूर स्थित खेत में एक व्यक्ति का शरीर टुकड़ों में बिखरा हुआ और बुरी तरह जला हुआ मिला। मृतक का चेहरा इतना झुलस गया था कि पहचान करना संभव नहीं हो सका। घटना की जानकारी मिलते ही डोमकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ममिन मंडल के रूप में की गई है। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के घर जाकर परिवार से पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि मृतक के परिवार ने इस बात को लगभग स्वीकार कर लिया है कि ममिन पेशेवर तौर पर बम बनाने का काम करता था।

ममिन के भाई अनामुल ने बताया कि उसका भाई अक्सर बम बनाने से जुड़े खतरनाक काम करता था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह विस्फोट किसी दूसरी जगह पर तो नहीं हुआ और बाद में शव को यहां लाकर फेंका गया। फिलहाल, घटना के सही स्थान का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर