फरीदाबाद : नशा मुक्ति केंद्र की छत से गिरा मलबा, बड़ा हादसा टला
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
फरीदाबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। जिले के बादशाह खान सिविल अस्पताल में एक बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल की पहले से ही खराब घोषित की गई बिल्डिंग में चल रहे ओएसटी केंद्र की छत से अचानक सीमेंट और प्लास्टर गिरने लगा। गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां मौजूद कर्मचारी सुरक्षित बच गए और कोई मरीज भी मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार यह केंद्र मात्र दो दिन पहले ही उच्च अधिकारियों के आदेश पर इस खराब बिल्डिंग में स्थानांतरित किया गया था। यह बिल्डिंग क्षय रोग विभाग का हिस्सा है, जहां एचआईवी एड्स और टीबी के मरीजों का भी इलाज किया जाता है। हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ओएसटी केंद्र को एक अस्थाई बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह बिल्डिंग वर्षों पहले ही खराब घोषित कर दी गई थी और इसकी जगह मदर एंड केयर यूनिट का निर्माण किया गया है। पहले इस बिल्डिंग में कई कार्यालय संचालित होते थे, लेकिन वर्तमान में यहां केवल रिकॉर्ड रूम है। ओएसटी केंद्र एक महत्वपूर्ण नशा मुक्ति केंद्र है, जहां नशा करने वाले मरीजों को न केवल दवाएं दी जाती हैं, बल्कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जागरूक भी किया जाता है। यह केंद्र नशे से पीडि़त व्यक्तियों और उनके परिवारों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर