ग्राइन्डर एप पर युवक को बुलाया और अश्लील वीडियो बनाकर 1.40 लाख बैंक खाते में ट्रांसफर कराए

-तीन आरोपित गिरफ्तार,03 मोबाइल व 9420रुपये बरामद

गाजियाबाद, 1 फ़रवरी (हि.स.)। मधुबन बापूधाम पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें ऐप ग्राइन्डर पर चैटिंग के माध्यम से एक को सैक्सुएल एक्टिविटी के लिए बुलाया गया और घर में बधंक बनाकर उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो बना लिया। जब युवक ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बैंक खाते से ऑनलाइन एक लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 03 मोबाइल व 9420रुपये नकद बरामद किये हैं।

एसीपी स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि थाना मधुबन बापूधाम पर एक व्यक्ति ने लिखित तहरीर दी कि ऑनलाइन डेटिंग ऐप ग्राइन्डर पर चैटिंग के माध्यम से उसे सैक्सुएल एक्टिविटी के लिए बुलाया तथा घर में बधंक बनाकर उसके अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियाे वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर 140000 रूपए ऑनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और रिंकू निवासी संबोली एक्सटेंशन उत्तरी दिल्ली, अजय निवासी ग्राम शाहपुर भगौदा थाना पिलखुवा , शुभम उर्फ सम्राट निवासी ग्राम उकसिया थाना रोहटा जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ ने आरोपियों ने बताया कि हम लोग ऑनलाइन ग्रन्डर ऐप के माध्यम से चैट करके आस पास के लोगोे से सम्पर्क कर दोस्ती करते हैे। उनके रूचि के हिसाब से उनको सैक्सुएल एक्टिविटी/थ्रीसम/ब्लोजो/ बायोसैक्सुएल का झांसा देकर उनको कमरे में बुलाते है और हम सभी लोग इकट्ठे होकर उसे नंगा कर देते है। उसके वीडियो बना लेते है तथा बन्धक बनाकर हत्या का भय दिखाते हुए व उसका नग्न वीडियो उसके परिजनों को भेजने की धमकी देकर डरा धमकाकर उनसे पैसे अपने खातों में ट्रांसफर करा लेते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर