युवा राजपूत सभा के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री से भेंट की

जम्मू। स्टेट समाचार
युवा राजपूत सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र कुमार चौधरी से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने कई मुद्दे रखे तथा इनके षीघ्र समाधान की मांग की।

उपमुख्यमंत्री ने उनसे बातचीत करते हुए शीघ्र समाधान का आष्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों के सामने आने वाली समस्याओं से अवगत है और यह सुनिश्चित करेगी कि इन्हें कम से कम समय के भीतर हल किया जाए। उन्होंने कहा, “हम लोगों के सामने आने वाले मुद्दों को सुलझाने और जम्मू-कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“

   

सम्बंधित खबर