शपथ ग्रहण करने वाले मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कल एक महत्वपूर्ण बैठक होगी

श्रीनागर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने नए शपथ ग्रहण करने वाले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में कल एक महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित की है।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा मंगलवार को जारी एक नोटिस के अनुसार बैठक 16 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को दोपहर 3ः00 बजे श्रीनगर में सिविल सचिवालय की तीसरी मंजिल पर स्थित मीटिंग हॉल में होगी।

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद यह पहली आधिकारिक सभा होगी जिसमें सभी प्रशासनिक सचिवों के शामिल होने की उम्मीद है। बैठक का उद्देश्य सरकार की तात्कालिक प्राथमिकताओं को रेखांकित करना और आने वाले महीनों के लिए प्रशासनिक उद्देश्य निर्धारित करना है।

जानकारी के अनुसार सरकार के अतिरिक्त सचिव रोहित शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस को मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त/सचिव सहित सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा गया है।

यह बैठक संभवतः जम्मू-कश्मीर में शासन के एक नए चरण की शुरुआत होगी जिसमें विकास पहल, जन कल्याण और प्रमुख नीतिगत निर्णयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर