अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस- दिल्ली विधानसभा करेगी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- Admin Admin
- May 06, 2025

नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय थैलेसीमिया कल्याण समिति (एनटीडब्ल्यूएस) और दिल्ली विधानसभा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विधानसभा परिसर में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
दोपहर में थैलेसीमिया जागरूकता पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन की वैश्विक पहल ब्रिंग लाइट टू थाल के तहत एक प्रतीकात्मक गतिविधि के रूप में दिल्ली विधानसभा भवन को लाल रोशनी से प्रकाशित किया जाएगा। जिससे थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और दुनियाभर में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के प्रति एकजुटता प्रकट की जा सके।
इस वर्ष का विषय – थैलेसीमिया के लिए एक साथ: समुदायों का एकीकरण, रोगियों को प्राथमिकता – रोकथाम, प्रारंभिक निदान और निरंतर देखभाल के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता को रेखांकित करता है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की सहभागिता इसे और भी महत्वपूर्ण बनाएगी। जिससे नई पीढ़ी में जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी