उत्तर क्षेत्रीय हॉकी में दिल्ली ऑडिट बनी चैम्पियन

प्रयागराज, 09 मार्च (हि.स.)। दिल्ली ऑडिट ने एजीयूपी को 4-0 से हराकर भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग की उत्तर क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय स्थित एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान पर रविवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में दिल्ली ऑडिट के लिए पहले हॉफ में विष्णु कांत ने 14वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

दूसरे हॉफ के 47वें मिनट में राजकुमार पाल ने दूसरा, 49वें मिनट में नितिन मुकेश तिग्गा ने तीसरा और 57वें मिनट में मिथिलेश कुमार ने चौथा गोल करके दिल्ली ऑडिट को 4-0 से जीत दिला दी।

एजी-दिल्ली के नीलम मैन ऑफ दी मैच तथा एजीयूपी के अंकित मलिक मैन ऑफ दी टूर्नामेंट रहे। एजी-दिल्ली के ओलम्पियन राजकुमार पाल को मुख्य अतिथि प्रधान महालेखाकार रामहित ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए लेखापरीक्षा मनोरंजन क्लब के अध्यक्ष एवं उपमहालेखाकार श्रेयांश सिंह व अन्य पदाधिकारियों अनिल सिंह, अमित सिंह, कुशल बाल्मिकी एवं कमेंटेटर विजय पांडेय को बधाई दी। समापन समारोह में उप महालेखाकार एम पी श्रीवास्तव के साथ दीपक श्रीवास्तव, अजय भट्ट एवं जय किशन, वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर