मणिपुर में विभिन्न स्थानों पर हथियारों का स्वैच्छिक समर्पण

राज्यपाल के अपील पर मणिपुर में समर्पित किए गए हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।

इंफाल, 06 मार्च (हि.स.)। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अपील के बाद, राज्य के विभिन्न जिलों में आम जनता द्वारा कुल 32 प्रकार के विभिन्न हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री स्वेच्छा से पुलिस के समक्ष जमा किए गए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह आत्मसमर्पण चुराचांदपुर, कांगपोकपी और इंफाल ईस्ट जिलों में विभिन्न स्थानों पर किया गया।

एसपी चुराचांदपुर के कार्यालय में 12 बोर सिंगल बैरल गन, पंपी, लैंड माइन्स, वॉकी-टॉकी सेट और अन्य सामग्री जमा की गई।

कांगपोकपी जिले के साइखुल पुलिस स्टेशन में पंपी, 12 बोर बंदूक, कारतूस और अन्य गोला-बारूद आत्मसमर्पण किए गए।

इंफाल ईस्ट जिले के लामलाई, इरिलबुंग, हेंगांग, पोरोमपट पुलिस स्टेशनों सहित अन्य सुरक्षा इकाइयों में विभिन्न प्रकार के राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, वायरलेस सेट और अन्य विस्फोटक सामग्री सौंपी गई।

इंफाल ईस्ट जिले के 7 एमआर खाबेइसोई में एके राइफल, 9मिमी पिस्तौल, इंसास मैगजीन, टियर स्मोक ग्रेनेड और अन्य गोला-बारूद जमा किए गए।

मणिपुर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार प्रयासरत हैं। इस तरह के स्वैच्छिक समर्पण से राज्य में शांति प्रक्रिया को और मजबूती मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर