रोहतकःआरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

हमले में दो पुलिसकर्मी घायल, शीतल नगर में आरोपी युवक को पकड़ने गई थी पुलिस

आरोपी की मां ने शोर मचाकर भीड़ को किया इक्कठा, पुलिस गाड़ी शीशा भी तोड़ा

रोहतक, 4 जनवरी (हि.स.)। शहर के शीतल नगर में अवैध हथियार के मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों के परिजनों ने हमला कर दिया। जिससे दो पुलिसकर्मियों को काफी चोट आई और आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से आभूषण भी छीन लिये। इस दौरान पुलिस गाड़ी की शीश भी तोड़ दिया, बाद में पुलिसकर्मियों ने इस मामले में चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शनिवार शाम को शीतल नगर में रहने वाले प्रदीप को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार करने पुलिस की एक टीम उसके घर पहंुची, पुलिस को देखकर प्रदीप के घर वालों ने शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपी के परिजनों ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से आभूषण छीन लिये और पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। मामला बढ़ता देखकर पुलिस मुख्यालय में सूचना दी। सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहंुचा और तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को काबू किया और उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

---------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर