दिल्ली सरकार ने बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी, नई दरें एक अप्रैल से लागू
- Admin Admin
- Apr 15, 2025

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने राजधानी में कार्यरत श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में मंगलवार को वृद्धि की घोषणा की। सभी श्रेणियां में दिल्ली सरकार ने करीब 400 रुपये की वृद्धि की है। नई दरें 01 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी।
दिल्ली सरकार के श्रम विभाग ने बयान के मुताबिक अकुशल मजदूर को अब से 18,456 (पहले 18066), अर्ध कुशल मजदूर को 20,371 (पहले 19929), कुशल मजदूर को 22,411 (पहले 21,917), गैर मैट्रीकुलेट को 20371 (पहले 19,929), मैट्रीकुलेट को 22,411 (पहले 21,917) स्नातक और उससे ऊपर को 24,356 (पहले 23,836) रुपये मिलेंगे। इससे पहले मजदूरी दर में पिछले साल अक्टूबर में वृद्धि की गई थी।
दिल्ली सरकार का कहना है कि वेतन वद्धि न केवल मुद्रास्फीति की दर को बेअसर करेगी बल्कि दिल्ली में काम करने वाले बड़ी संख्या में श्रमिकों को राहत भी देगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा