दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने किया नामांकन
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। बादली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बुधवार को आजाद पुर स्थित एसडीएम मॉडल टाउन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन भरने निकले देवेन्द्र यादव की पदयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, क्षेत्र की जनता सहित झारखंड की मंत्री दीपिका पांडे सिंह, नेशनल मीडिया कॉआर्डिनेटर अभय दूबे, विधायक मनीष यादव, पंजाब के पूर्व मंत्री श्याम सुंदर अरोड़ा शामिल थे।
पदयात्रा के दौरान देवेन्द्र यादव
ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दिल्ली की जो बदहाली और बर्बादी केन्द्र की भाजपा सरकार और अरविन्द केजरीवाल ने की है, उसके खिलाफ पांच फरवरी को बादली और दिल्ली की जनता अपना मत व्यक्त करेगी। दिल्ली की जनता बेरोजगारी से निजात, महंगाई से राहत, गंदे पानी से छुटकारा, टूटी सड़कों, गंदगी, कूड़े के ढेरों से निजात दिलाने के लिए, दिल्ली में बदलाव लाने के लिए वोट डालेगी। उन्होंने आगे कहा कि आपका भाई, आपका बेटा दिल्ली के विकास के लिए वो सब कुछ करेगा जो 11 वर्ष पहले कांग्रेस ने बादली की जनता के लिए किया था।
आगे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 में जनता से जो इन्होंने वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नही किया। जेजे कलस्टर, अनधिकृत कालोनियां, पुनर्वास कालोनियों के लाखों लोग आज भी पीने के पानी को तरस रहे हैं और जो पानी मिल रहा है वो गंदा आता है, झुग्गी झोंपड़ी की महिलाओं को दूर दूर से पानी लाना पड़ता है। टूटी और गड्ढों वाली सड़कों में दुर्घटनाओं का संकट बना रहता है, ध्वस्त शिक्षा मॉडल, ध्वस्त स्वास्थ्य मॉडल के चलते अस्पतालों में डाक्टर नही, मशीनों को अभाव, दवाइयां नहीं हैं। मोहल्ला क्लीनिक खुले ही नहीं, खतरनाक प्रदूषण के चलते सांसों का संकट है। प्रदूषण के कारण लोग बीमार हैं लेकिन अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था नहीं है।
मुफ्त 200 यूनिट बिजली की साजिश को समझना जरूरी है, क्येंकि 201 यूनिट होते ही बिल दुगना भरना पड़ता है। राशन की दुकानें बंद कर दी, शराब के ठेके हर कोने पर खोले। उन्होंने कहा कि तीन साल बाद भी पंजाब की महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा केजरीवाल ने अभी तक नहीं निभाया है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम एक भरोसा, विश्वास लेकर लोगों की उम्मीद और जरूरत पूरी करने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी