नाहन नगर परिषद में संकट टला, असंतुष्ट पार्षदों ने दिया अध्यक्ष को समर्थन
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
नाहन, 02 जनवरी (हि.स.)। भाजपा शासित जिला मुख्यालय नाहन की नगर परिषद में कुछ दिन पहले नगर परिषद अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और समर्थन वापसी के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी। इस मामले को लेकर असंतुष्ट पार्षदों ने उपायुक्त सिरमौर से मुलाकात की थी, जिसके बाद उपायुक्त ने 4 जनवरी को बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे।
हालांकि आज अचानक दोनों असंतुष्ट पार्षद उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपना समर्थन नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर को देने का पत्र सौंपा। इसके बाद अब नगर परिषद पर कोई संकट नहीं है और पार्षदों की संख्या पूरी हो गई है।
नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि असंतुष्ट पार्षदों से चर्चा के बाद सभी शिकवे दूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब सभी मिलकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे और नाहन नगर परिषद को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए प्रयास करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर