दिल्ली के रोहित को मथुरा के हैप्पी ने दी पटकनी

दो दिवसीय दंगल का शुभारंभ हमीरपुर, 5 फरवरी (हि.स.)। बुधवार को स्व. पहलवान बहादुर सिंह की स्मृति में सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा के दो दिवसीय दंगल के प्रथम दिन डेढ़ दर्जन से ज्यादा कुश्तियां संपन्न हुई। दंगल का शुभारंभ प्रधान नोखेलाल यादव ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया।

प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी टेढ़ा में स्व. पहलवान बहादुर सिंह की स्मृति में बांदा मार्ग किनारे दो दिवसीय दंगल का आयोजन कराया गया। प्रथम दिन डेढ़ दर्जन से अधिक कुश्तियां संपन्न कराई गई। तिलसरस के गोपाल ने कानपुर के डैनी को हराया। प्रयागराज के छोटू को तिलसरस के मनमोहन ने चित किया। फिरोजाबाद के लवकुश ने बांदा के छोटू को पटखनी दी। देवा के अल्फेज ने मथुरा के नितिन को पराजित किया। फिरोजाबाद के राहुल ने देवा के अल्फेज को चित किया। फिरोजाबाद के लवकुश को मथुरा के हैप्पी ने पटकनी दी। फिरोजाबाद के रवि ने मथुरा के विशाल को हराया। दिल्ली के रोहित व मथुरा के हैप्पी के मध्य हुई रोमांचक कुश्ती में हैप्पी ने रोहित को जोरदार पटकनी दी। संचालन सुरेश यादव दपसौरा ने किया। रेफरी की भूमिका रामकिशुन नन्ना, सूरजपाल सिंह, मुन्ना पहलवान ने संयुक्त रूप से किया। दंगल देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी भीड़ उमड़ी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर