प्रयागराज : महिला की हत्या का खुलासा, सब्जी विक्रेता गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

प्रयागराज, 16 मार्च (हि.स.)। हंडिया थाना एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने बरौत कस्बे में हुई महिला की हत्या का चौबीस घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए रविवार को सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया। अवैध सम्बंध एवं जबरन शादी करने का दबाव बनाने की वजह से उसकी हत्या की गई। गिरफ्तार सब्जी विक्रेता को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
पुलिस उपायुक्त गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हंडिया के छिंडी ग्राम निवासी संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय जमुना प्रसाद है। वह बरौत कस्बे में रहकर सब्जी बेचने का करोबार करता है।
उल्लेखनीय है कि, 14 एवं 15 मार्च की रात्रि को थाना हण्डिया के कस्बा बरौत निवासिनी राधा देवी पुत्री कड़ेदीन यादव की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना हण्डिया में 15 मार्च को धारा-103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। पुलिस टीम ने रविवार को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत बरौत टेला मार्ग स्थित बरौत क्रासिंग के पास से उसे गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहा काटने वाली 1 आरी व आरी के ब्लेड के 2 टुकड़े बरामद किया है। पूछताछ में गिरफ्तार सब्जी विक्रेता ने बताया कि उसकी दुकान पर राधा सब्जी लेने आती थी। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और घर आने जाने लगा। इस तरह तीन चार वर्ष बीत गए। इस बार होली पर वह जबरन साथ में रहने के लिए दबाव बनाने लगी, जिससे उसकी हत्या कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल