बुंदेलखंड में अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे व बोनस की मांग

झांसी, 24 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता एवं बुंदेलखंड समृद्धि परिषद व राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने उप्र व मप्र के बुदेलखंड के जिलों में किसानों की बारिश के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे व बोनस के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी को सम्बोधित एक ज्ञापन आयुक्त झांसी मण्डल के माध्यम से दिया।

ज्ञापन में बताया गया कि बुन्देलखण्ड के सातों जिलों में अत्याधिक बारिश, नदियों में आई बाढ़ के कारण खेतों में खड़ी उड़द, तिल, मूंगफली की फसलें खराब हुई है जो खरीफ की दलहनी और तिलहनी फसलें है और इन्हें खासा नुकसान हुआ है। प्रशासन द्वारा खराब फसलों का सर्वे भी कराया गया है। इस बारिश के कारण खराब हुई फसलों से बुन्देलखण्ड के लाखों किसानों का नुकसान हुआ है व किसान कर्ज में डूब गये है क्योंकि छोटे किसानों के पास बीज खाद आदि खरीदने के लिए लागत न होने के कारण सूदखारों से भी पैसा ब्याज पर किसान ले लेते हैं। सूदखोरों व बैंक के एजेण्टों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या तक कर

लेते हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि बीमा कम्पनियां बुन्देलखण्ड के किसानों को फसल बीमा का लाभ भी नही दे रही है। बुन्देलखण्ड समृद्धि परिषद व राष्ट्रीय लोकदल (बुन्देलखण्ड) मांग करता है कि बुन्देलखण्ड के किसानों को राहत देते हुये खराब फसलों का मुआवजा, 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति बोनस व फसल बीमा योजना के तहत लाभ दिलाया जाए।

प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से बृजमोहन यादव, सरदार कुलवंत सिंह, सौरभ बुंदेला, संदीप सोनी, अजय रावत, अर्पित शर्मा, दीपक वर्मा, अमन पंडित, राघवेंद्र, शिवम, मोहित आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर