छात्र संघ चुनाव की मांग पर एनएसयूआई ने लोकतंत्र की अर्थी निकाल कर जताया विरोध
- Admin Admin
- Jul 29, 2025
अजमेर, 29 जुलाई(हि.स.)। राजस्थान सरकार पर छात्र संघ चुनाव कराए जाने का दबाव बना रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अजमेर में राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की अर्थी निकाली और उसे चौराहे पर लाकर फूंक दिया।
एनएसयूआई के जिलाअध्यक्ष अभिषेक सेमसन ने महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन देकर छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग की। ज्ञापन लेने के लिए प्राचार्य को कॉलेज के मुख्यद्वार पर आना पड़ा और द्वार खुलवाने के लिए विद्यार्थियों से समझाइश भी करनी पड़ी।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता लकी जैन ने बातया कि राजस्थान सरकार छात्रसंघ चुनाव कराना नहीं चाहती है। इसलिए एनएसयूआई शीघ्र ही जयपुर में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



