गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग, प्रयागराज कुंभ के लिए प्रस्थान किया
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
जम्मू, 12 जनवरी (हि.स.)। मूवमेंट कल्की के सदस्यों ने रविवार को गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की अपनी मांग को लेकर आंदोलन के 84वें दिन जम्मू रेलवे स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रस्थान किया। यह आंदोलन लगातार ठंड, शीत लहर और बारिश के बावजूद न सिर्फ जारी है बल्कि दिन-ब-दिन इसमें लोगों का उत्साह और जोश बढ़ता जा रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए वे किसी भी सीमा तक जाने को तैयार हैं।
जम्मू रेलवे स्टेशन से रवाना होते समय मूवमेंट कल्की के बोर्ड सदस्य अजय कुमार ने कहा हमारा आंदोलन न केवल जम्मू बल्कि पूरे देश में गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की आवाज बुलंद कर रहा है। अब इस आवाज को हम प्रयागराज महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं और संत समाज के बीच उठाएंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी मांग धर्म संसद तक पहुंचे और गौ माता को वह सम्मान मिले, जिसकी वह हकदार है।
बोर्ड सदस्य अनुराधा जी ने कहा महाकुंभ में स्नान कर हम अपनी ऊर्जा को बढ़ाएंगे और धर्म संसद के माध्यम से गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे। यह आंदोलन सिर्फ एक मांग नहीं है बल्कि हमारी आस्था और हिंदू समाज की परंपरा का हिस्सा है। गौ माता के दूध से हमारा पालन-पोषण होता है और उसके प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक यह आंदोलन है। प्रयागराज कुंभ के दौरान मूवमेंट कल्की के सदस्य संत समाज और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर अपनी मांग को अधिक प्रभावी बनाएंगे। वे धर्म संसद में गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके अलावा, महाकुंभ में धरना प्रदर्शन और जागरूकता अभियानों के जरिए यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा