मेंढर भूस्खलन पीड़ितों के लिए राहत-पुनर्वास पैकेज की मांग की
- Admin Admin
- Sep 11, 2025
जम्मू,, 11 सितंबर (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस ने मेंढर में भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत और पुनर्वास पैकेज की मांग की है। संगठन के चेयरमैन और पूर्व कुलपति डॉ. शज़ाद अहमद मलिक ने केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि कोटली कलाबान गांव में लगातार बारिश से हुए भीषण भूस्खलन में लगभग 100 ढाँचे, जिनमें मकान, मस्जिद और स्कूल शामिल हैं, ढह गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित सभी लोग गरीब आदिवासी हैं जिन्होंने सब कुछ खो दिया है। मई 2025 से जम्मू-कश्मीर के लोग लगातार आपदाओं से जूझ रहे हैं—पहले भारत-पाक संघर्ष, फिर बाढ़ और अब यह भूस्खलन। डॉ. शज़ाद ने सरकार से व्यापक और दीर्घकालिक राहत पैकेज की माँग की और सभी राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि वे राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर पीड़ित परिवारों की मदद करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



