फरीदाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिससे सडक़ों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। वाहन ड्राइवरों को दिन के उजाले में भी हेडलाइट्स जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले ही सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर रखी हैं। मौसम की स्थिति में सुधार न होने पर छुट्टियों को और बढ़ाया जा सकता है। स्थानीय किसान जीत सिंह और पवन लंबरदार के अनुसार कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, लेकिन यह गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित हो रहा है। कोहरे से निकलने वाला पानी सीधे गेहूं की जड़ों तक पहुंचता है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए कम पानी देना पड़ता है। लोगों को घर से निकलने और काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कृषि क्षेत्र में यह मौसम लाभदायक साबित हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर