पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

लूट के आभूषण समेत,तमंचा व बाइक बरामद

झांसी, 6 जनवरी (हि.स.)। मोंठ थाना क्षेत्र के खिरिया घाट के समीप सोमवार देर रात स्वाट और मोंठ थाना पुलिस की तीन शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लुटेरा घायल हो गया। पुलिस से घिरता देख दो अन्य ने पुलिस के सामने घुटने टेक दिए। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से लूट की दो घटनाओं में लूटे गए सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद की है।

स्वाट टीम और मोंठ थाना पुलिस को देर शाम सूचना मिली थी कि खिरिया घाट और एरच में दीपावली के समय दो दंपत्तियों से तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी बाइक से खिरिया घाट के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस टीम ने भी खुद को बचाते हुए जबाव में फायरिंग की। जिसमें एक गोली एक लुटेरे कपिल कबूतरा निवासी बंका पहाड़ी गुरसराय के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। वहीं उसके दो अन्य साथी अक्षय और उलदन निवासी राहुल ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से दंपतियों से लूट के एक लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात और तमंचा कारतूस सहित बाइक बरामद कर ली है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर