बिल्डरों के रजिस्ट्रेशन की वैधता पर विभाग निष्क्रिय : चेंबर

रांची, 12 मई (हि.स.)।

झारखंड चेंबर की रियल एस्टेट और अर्बन डेवलपमेंट उप समिति की बैठक उप समिति चेयरमैन अंचल किंगर और अलोक सरावगी अध्यक्षता में हुई। चेंबर भवन में सोमवार को हुई। बैठक में कहा गया कि बिल्डरों केे रजिस्ट्रेशन को तीन साल के लिए वैध करने को लेकर विभाग को कई बार पत्राचार किया गया है। लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि स्टैग पार्किंग कई राज्यों में है, लेकिन झारखंड में इसे अभी तक मान्यता नहीं दी गई है। इसलिए इसे राज्य में जल्द लागू किया जाना चाहिए।

बैठक में चेंबर के उप समिति के अध्यक्ष अंचल किंगर और अलोक सरावगी ने संयुक्त रूप से कहा कि मास्टर प्लान और लैंड यूज को हर पांच साल में विभाग को सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर विचार कर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रियल एस्टेट एंड अर्बन डेवलपमेंट उप समिति नए चैम्बर के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा। इसे लेकर सरकार को भी पत्राचार करने की सहमति बनी।

बैठक में चेंम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महसचिव आदित्य मल्होत्रा, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, उप समिति चेयरमैन अंचल किंगर, अलोक सरावगी, सदस्य विकास मोदी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर