हिसार : बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए स्वास्थ्य विभाग चला रहा विशेष टीकाकरण अभियान
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

जिले में 1730 बच्चों एवं 429 गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य निर्धारित
हिसार, 20 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान दो दिन और चलेगा। इस अभियान के तहत जन्म से 5 वर्ष तक के उन बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं, जो किसी कारणवश छूट गए हैं।
उपायुक्त अनीश यादव ने गुरुवार को बताया कि यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण एक संपूर्ण सुरक्षा कवच है, जो बच्चों को घातक बीमारियों से बचाने में मदद करता है। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाकर इस अभियान को सफल बनाएं। विशेष टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. तरुण ने बताया कि 22 मार्च तक चलने वाले अभियान के लिए जिले में 1730 बच्चों एवं 429 गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इसके तहत बुधवार तक के प्राप्त डाटा अनुसार 1053 बच्चे तथा 271 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हो चुका हैं। बच्चों के टीकाकरण का 60.9 प्रतिशत लक्ष्य तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का 63.2 लक्ष्य पूरा हो गया है।सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि इस अभियान के तहत 12 गंभीर बीमारियों पोलियो, निमोनिया, टीबी, टाइफाइड, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, मैनिंजाइटिस, गलघोटू, खसरा, रूबेला, काली खांसी, डायरिया (रोटा वायरस) से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि पांच साल तक बच्चों को सात बार टीके लगने जरूरी हैं। माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वे किसी भी टीके की खुराक न छोड़ें। उन्होंने यह भी बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत हर गांव और शहर के एनएचएम कर्मी, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं। सरकार द्वारा यू-विन ऐप के माध्यम से अभिभावकों को डिजिटल टीकाकरण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहा हैं। इससे माता-पिता आसानी से अपने बच्चों के टीकाकरण रिकॉर्ड को सुरक्षित रख सकेंगे।उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि हर माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और इस विशेष टीकाकरण सप्ताह का लाभ उठाएं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध हैं। टीकाकरण से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभिभावक अपने क्षेत्र के एएनएम, आशा वर्कर या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर