उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का गुरुवार को कानपुर दौरा, कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

कानपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कानपुर में करीब साढ़े चार घंटे बिताएंगे। इस दौरान वह बीजेपी दक्षिण द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही बूथ समिति की बैठक भी करेंगे। जिसे लेकर पार्टी की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर एक बजकर पच्चीस मिनट पर उनका हैलीकॉप्टर सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचेगा। तत्पश्चात सड़क के रास्ते एक बजकर चालीस मिनट पर सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ दो बजकर पंद्रह मिनट तक बैठक करेंगे।
तत्पश्चात दोपहर दो बजकर तीस मिनट पर दामोदर नगर वार्ड 65 रमाया गेस्ट हाउस में पार्टी की ओर से आयोजित वार्ड बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित होंगे। दोपहर तीन बजकर तीस मिनट पर जूही परामपुरवा वार्ड 93 स्थित महारूपा गेस्ट हाउस में बीजेपी द्वारा आयोजित लाभार्थी बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद शाम चार बजकर तीस मिनट पर क़िदवई नगर स्थित आकर्षक गेस्ट हाउस नौबस्ता वार्ड 92 पार्टी द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम पांच बजे सड़क के रास्ते पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे। जहां से सीधे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
उप मुख्यमंत्री के आगमन से पहले शहर दक्षिण में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप