
गुवाहाटी, 05 मई (हि.स.)। सोनापुर के एलेंगा इलाके में सोमवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई। यह आग स्थानीय निवासी बिपुल डेका के आवास पर लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटों में न केवल उनका घर जलकर राख हो गया, बल्कि कई मूल्यवान सामानों के साथ एक स्कूटर भी जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। वहीं, घर में रखे एक गैस सिलेंडर में विस्फोट के चलते आग और भी विकराल हो गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



