देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दूसरे बूट कैंप का आयोजन
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
नैनीताल, 25 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल में सोमवार को देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दूसरे बूट कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता के प्रति आकर्षण पैदा करना और उन्हें रोजगार सृजक बनने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का संचालन कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के अतिथि व्याख्याता निदेशालय के निदेशक और पूर्व छात्र प्रकोष्ठ के महासचिव प्रो. ललित तिवारी ने करते हुए उद्यमिता के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं को इसके प्रति प्रेरित किया। देवभूमि उद्यमिता केंद्र के डीएसबी परिसर के नोडल अधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि उत्तराखंड सरकार इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने उद्यमिता के क्षेत्र में गुजरातियों, मारवाड़ियों और पंजाबियों की प्रवृत्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे समाज के युवाओं को भी रोजगार खोजने की बजाय स्वरोजगार की दिशा में प्रयास करना चाहिए। उन्होंने फ्लिपकार्ट, जोमैटो, ओयो, पेटीएम, पानी पूरी और पेपर बोट जैसे सफल स्टार्टअप्स को केस स्टडी के रूप में प्रस्तुत कर यह समझाने की कोशिश की कि कैसे ये छोटे स्तर पर शुरू होकर आज शीर्ष पर पहुंच गए हैं। कार्यक्रम में संजना भगत, योगिता पंत, स्पौशी जोशी, श्रमिष्ठा राय, कीर्ति कुलौरा, वर्षा आर्या, शिवांगी जोशी, चारु गर्कोली, एकता राणा, अंशिका गुप्ता, गीताली बिष्ट, रितिका मेहता और अभिषेक आदि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी