टेस्ट डेब्यू को लेकर भावुक हुए देवदत्त पडिक्कल, बोले-बचपन का सपना सच हुआ

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेटर देवदत्त पडिक्कल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने टेस्ट डेब्यू को लेकर खुशी और भावनात्मक अनुभव साझा किये। आरसीबी बोल्ड डायरीज़ से बातचीत में पडिक्कल ने बताया कि कैसे बचपन से देखा गया सपना पिछले साल पूरा हुआ और वह पल उनके लिए कितना खास था।

देवदत्त पडिक्कल ने कहा, “जब आप एक बच्चे के रूप में हर रात क्रिकेट देखते हुए सोते हैं, टेस्ट क्रिकेट को हासिल करने जैसा कुछ सोचते हैं और फिर एक दिन आप उसी सपने को जी रहे होते हैं। टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सबसे बड़ा सपना था और पिछले साल जब मुझे मौका मिला, तो वह पल मेरे करियर का सबसे यादगार रहा।” उन्होंने बताया कि टेस्ट कैप मिलने का अनुभव कितना भावनात्मक था। उन्होंने कहा, “मुझे उस दिन की हर बात याद है – पिछली रात क्या हुआ, सुबह कैसे उठे, मैदान पर क्या माहौल था। जैसे ही मुझे कैप मिली, वो लम्हा ज़िंदगी भर के लिए मेरे दिल में बस गया। मैच के बाद मैं कमरे में गया और पूरी शाम रोता रहा। वह खुशी के आँसू थे – उस सपने के पूरे होने की जो बचपन से देखा था।”

देवदत्त पडिक्कल ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट से डेब्यू किया था। नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में 65 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने वह मुकाबला एक पारी और 64 रन से जीत लिया था, जिसके कारण उन्हें दूसरी बार बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला। अब तक पडिक्कल ने भारत के लिए दो टेस्ट मैचों में तीन पारियों में 90 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने दो टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं। आईपीएल में आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाले इस लेफ्ट-हैंड टॉप ऑर्डर बैटर ने 2020 में अपने पहले ही सीज़न में 473 रन बनाए थे और बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड भी जीता था। इसके बाद 2021 में उन्होंने 101 रन की शतकीय पारी* खेली थी।

आरसीबी ने बाद में उन्हें रिलीज़ कर दिया, जिसके बाद वे राजस्थान रॉयल्स में गए, लेकिन मिडल ऑर्डर में खेलने के चलते बड़ा असर नहीं छोड़ पाए। 2024 में वे लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले और 2025 की मेगा नीलामी में आरसीबीने उन्हें फिर से 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर