ग्यारह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दिव्य ज्याेति कलश का दर्शन

धमतरी, 24 अप्रैल (हि.स.)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी अभियान के अंतर्गत देश विदेश में दिव्य ज्योति कलश रथ का भ्रमण कराया जा रहा है। जिसका 30 मार्च को धमतरी आगमन पर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा स्वागत किया गया।

कलश को जिले के धमतरी,कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक में 20 दिनों तक भ्रमण कराया गया। जिसका लगभग 11548 दर्शनार्थियों ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि, ज्योति कलश भ्रमण के दौरान गुरुदेव के विचार क्रांति अभियान के संदेश, उनके युग निर्माण योजना के उद्देश्यों व्यक्ति निर्माण , परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण के संदेश के साथ नशा मुक्त गांव एवं संस्कार वान समाज बनाने के विचार को जन जन तक पहुंचाने एवं जन जागरुकता लाने का प्रयास किया गया।

इसी क्रम में 18 स्थानों पर दीप यज्ञ, लगभग 3000 साहित्य वितरण, के साथ गायत्री मंत्र एवं संत संकल्प पाठ कराया गया। ग्राम मुजगहन के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा आगवानी किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा भेंट राशि भी प्रदान किया गया।

अभियान को सफल बनाने में जिला समन्वयक दिलीप नाग, प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी खिलेश्वरी किरण, साधना देवांगन, रमेश सार्वा, ब्लाक समन्वयक गण उगेश बंसोर , बंशीलाल यदु , राम कुमार सामरथ, टीकाराम साहू,कमल साहू, सहित वरिष्ठ परिजन व सभी ईकाई प्रमुख, मण्डलों के सभी सदस्यगणों का भरपूर योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर