महाकुंभ नहीं जा पाने वाले हजारों श्रद्धालु लगाएंगे पवित्र सरोवर में डुबकी
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/27f6ae2e15e6f736aada468dd45a4538_1708970902.jpg)
अजमेर, 11 फरवरी (हि.स.)। माघ मास की पूर्णिमा के अवसर पर जहां प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों संत-महात्मा और करोड़ों सनातनी हिंदू संगम में डुबकी लगाकर अमृत स्नान करेंगे, वहीं जो श्रद्धालु किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए, वे पुष्कर तीर्थ के पवित्र जल में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाएंगे। जगतपिता भगवान ब्रह्मा का यह तीर्थ साढ़े तीन करोड़ तीर्थों के गुरु पद पर आसीन है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, विशेष स्नान के पर्व पर सरोवर के जल में तैंतीस करोड़ देवी-देवता और सभी तीर्थ निवास करते हैं। इसी मान्यता के चलते कल सुबह से प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी। श्रद्धालु सरोवर में स्नान कर तीर्थ पुरोहितों को दान-पुण्य करेंगे और ब्रह्मा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन कर पुण्य कमाएंगे। दिनभर सरोवर में स्नान का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, श्री दिव्य महाआरती संघ के तत्वावधान में शाम को जयपुर घाट पर तीन अलग-अलग मंचों से महाआरती का आयोजन होगा। पंडित चंद्रशेखर गौड़ के सानिध्य में यज्ञनारायण गौड़ और रवि शंकर गौड़ के द्वारा आयोजित इस महाआरती में नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन मुख्य अतिथि होंगे और मांगीलाल विकास खटाणा मुख्य यजमान रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष