ऑस्ट्रेलिया से युवक का शव गुजरात लाया गया, रूम मेट ने कर दी थी हत्या
- Admin Admin
- Apr 19, 2025
-गुजराती समाज ने 14 लाख रुपये इकट्ठा कर शव को भारत भिजवाया
नवसारी, 19 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में गुजरात के एक युवक की छुरा मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका शव शनिवार सुबह गुजरात के नवसारी के बिलिमोरा स्थित घर पहुंचा। नवसारी जिले के बिलिमोरा निवासी मिहिर देसाई की कुछ दिनों पहले मेलबर्न के पूर्व बरवूड क्षेत्र में छुरा मारकर हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में कुछ दिनों पूर्व मिहिर देसाई की मेलबर्न के बरवूड क्षेत्र में उसके ही रूममेट ने छुरा मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के करीब 10 दिनों बाद युवक का शव शनिवार को उसके घर पहुंचा। ऑस्ट्रेलिया के गुजराती समाज और मिहिर के दोस्तों ने करीब 14 लाख रुपये इकट्ठा कर शव को भारत भेजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय



