दिलावर ने किया 41.68 लाख रुपये की लागत से बने ग्राम पंचायत भवन का वर्चुअल लोकार्पण

जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार काे पंचायती राज विभाग के सभागार में चूरू जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोलासर के नए भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया।

दिलावर ने कहा कि आज ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण एक ऐतिहासिक पल है जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में आमजन की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर हमेशा ध्यान दें। प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करें। इसके विकल्प के रूप में जनसहयोग से बर्तन बैंक बनाये। बर्तन का एक सेट लगभग दो सौ रुपये में आ जाता है। सामूहिक रूप से बर्तनों का उपयोग करें। हमारे सार्वजनिक स्थान, मोहल्ला, हमारा निवास, शौचालय आदि स्वच्छ रहे। साथ ही कचरा प्रबंध एवं उसका उठाव नियमित रूप से होना चाहिए। साफ सफाई के लिए सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत को सालाना दस लाख रुपये देती है। मृत पशुओं को आबादी क्षेत्र के बाहर गड्ढा खोदकर निस्तारण करने का काम ग्राम पंचायत करेगी।

उन्हाेंने कहा कि आपने वृहद स्तर पर पौधे लगाए हैं। उनकी रखवाली करने, पानी देने एवं जानवरों से सुरक्षा करने के लिए एक नरेगा कर्मी को लगवाने के लिए विकास अधिकारी से कहें।

ग्राम पंचायतों में होने वाली बैठकों के बारे में कहा कि बैठक तय तिथि पर हों एवं इनका कोरम भी पूरा हो। बैठक की कार्यवाही का विवरण लिखने के बाद निष्कर्ष अवश्य लिखे। निष्कर्ष के ठीक नीचे उपस्थित सदस्यों के हस्ताक्षर होने चाहिए। सदस्यों के हस्ताक्षर कार्यवाही विवरण के रजिस्टर के पेज हाशिए पर नहीं होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत भवन के निर्माण में 41.68 लाख रुपये की लागत आई है। इस भवन में एक प्रशिक्षण, मीटिंग हाल, चार कमरे, प्रवेश लॉबी, सीढ़ियां, महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण करवाया गया है।

इस अवसर पर आयुक्त एवं शासन सचिव डॉ जोगाराम सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर