
कछार (असम), 21 अप्रैल (हि.स.)। असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने सोमवार को कछार जिला कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पंचायत चुनावों की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने और 'मन की बात' कार्यक्रम जैसे अभियानों को बूथ स्तर तक पहुंचाने की दिशा में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
दिलीप सैकिया ने कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रेम और सहयोग ने मुझे भावविभोर कर दिया। बूथ समितियों को मजबूत करने की दिशा में हर कार्यकर्ता को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
इस कार्यक्रम में उनके साथ भाजपा कछार जिला अध्यक्ष रूपम साहा, मंत्री कौशिक राय, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजदीप रॉय, प्रदेश सचिव कनाड पुरकायस्थ, वरिष्ठ नेता बिस्वरूप भट्टाचार्य समेत अनेक सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश