अटल- अजीत मेमोरियल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में दिव्यांग क्रिकेटरों ने लगाए चौके-छक्के

- मैदान पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख लोगों ने जमकर बढ़ाया उत्साह,पश्चिम बंगाल के महेश ने किया शानदान प्रदर्शन

वाराणसी,29 दिसम्बर (हि.स.)। अटल-अजीत मेमोरियल टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत रविवार को रेवड़ीतालाब स्थित जय नारायण इंटर कालेज के खेल मैदान में हुई। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने हौसले और हिम्मत से दर्शकों का दिल जीत लिया। दिव्यांग खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और चौके-छक्के लगाते देख लोग हैरत में पड़ गए।

उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया। मैच में पश्चिम बंगाल की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवर में कुल 161 रन बनाए। पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी महेश ने 07 चौके व 02 छक्कों की मदद से 29 बाल खेल कर सर्वाधिक 53 रनों का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से बॉलिंग करते हुए विशाल ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई। शुरुआती दो ओवर में ही उनके दोनों सलामी बल्लेबाज आऊट होकर पवेलियन लौट गए। प्रदेश की ओर से रमेश पाल ने 12 बाल खेल कर सर्वाधिक 12 रनों का योगदान दिया। उन्हें छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। पश्चिम बंगाल के प्रणव ने 4 ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट लिया। तथा एक मेडेन ओवर भी फेंका। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में दूसरा मैच बिहार एवं पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया। जिसमें पश्चिम बंगाल की टीम ने जीत दर्ज की। टीम ने 20 ओवरों में कुल 170 रन बनाए। जिसमें अनिकेत ने सर्वाधिक 52 रनों का योगदान 5 चौके व 2 छक्के की मदद से दिया। बिहार की टीम बल्लेबाजी करते हुए 82 रन पर ऑल आउट हो गई।

इसके पहले दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र,उद्यमी केशव जालान,गुजराती समाज के अध्यक्ष अनिल शास्त्री,भाजपा काशी के महामंत्री अशोक चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद पं.श्रीकांत मिश्र ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल व अध्यात्म का गहरा संबंध है,जिसमें खिलाड़ी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपना प्रदर्शन करते हैं। अतिथि केशव जालान ने कहा कि खेल दिव्यांगजनों को स्वावलंबन के अवसर उपलब्ध कराता है। आल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि खेल राष्ट्र को सशक्त बनाने का उत्तम साधन है। खेल से दिव्यांगजन सशक्त होकर अपना सर्वोत्तम योगदान देंगे। उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया, डॉ तुलसी, डॉ मनोज तिवारी, अजय दूबे, विशाल सिंह, राहुल चौरसिया, रितिका दुबे, करूणा सिंह, चंद्रकला रावत, नमिता व राधा सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसियेशन की पहल पर आयोजित प्रतियोगिता में कमेंट्री अमूल्य उपाध्याय एवं आशीष सेठ ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर