दिव्यांग कार्मिक ने पत्नी सहित मतदान कर पेश की मिसाल

नैनीताल, 28 जुलाई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को नैनीताल जनपद के 4 विकासखडों में शामिल जनपद मुख्यालय से संबद्ध भीमताल विकास खंड में भी मतदान किया गया।

इस अवसर पर आज जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में प्रधान सहायक के पद पर सेवारत, नैना गांव निवासी, शारीरिक रूप से दिव्यांग कार्मिक भुवन चंद्र ओली ने अपनी ग्राम पंचायत बेलुवाखान के मतदान केंद्र बल्दियाखान जाकर अपनी पत्नी चंद्रा ओली के साथ मतदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया और लोकतंत्र के प्रति आमजन के योगदान को और अधिक रेखांकित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर